


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में रविवार सुबह दूध के लेन-देन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कुशहा निवासी सतन साह का पुत्र परमजीत कुमार भोजूटोल में किसी व्यक्ति के घर पर डेयरी चलाता है, जहां से पशुपालक दूध देते हैं। भोजूटोल निवासी शंकर शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा उर्फ मनीष नागर वहां से नियमित रूप से दूध खरीदता है।

विक्रेता द्वारा बकाया पैसे की मांग करने पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना घटित हो गई। परमजीत कुमार के परिजन सूरज ने आरोप लगाया कि जदयू नेता मनीष शर्मा ने दबंगई करते हुए गाली-गलौज किया और मना करने पर केन और कम्प्यूटरीकृत दुग्ध मापक यंत्र को तोड़ दिया, जिससे केन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

इस मामले में परमजीत कुमार ने भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मनीष शर्मा और अमिताभ शर्मा पर गाली-गलौज और लाठी-केन से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। वहीं, मनीष शर्मा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पहले पक्ष के खिलाफ भी गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।
भवानीपुर थाना के इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

