रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर।
नवगछिया में पुलिस के द्वारा मारपीट का मामला सामने आते रहता है , कुछ दिन पहले इंजीनियर आशुतोष का मामला खूब सुर्खियों पर रहा, उसे भी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक हाजत में बंद कर पीटा था जिससे उसकी मौत हो गई थी, एक बार ऐसा ही कुछ मामला भवानीपुर थाना से सामने आ रहा है, बताते चलें कि भागलपुर पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना के दारोगा रमेश कुमार पर नवगछिया अमरपुर निवासी टोटो चालक राणा ने मास्क चेकिंग के नाम पर और जुर्माना राशि नही देने पर मारपीट का आरोप लगाया है।
बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी मंटू चौधरी के पुत्र राणा की माने तो राना ई -रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन करता है, वह मुँह पर कपड़े का मास्क लगाकर ई रिक्शा लेकर गौरीपुर से नारायणपुर बाजार पैसेंजर को बैठाकर जा रहा था इस दौरान पुलिस ने मास्क चेकिंग के दौरान कपड़े के मास्क को वैध नही मानते हुए उससे दो हजार फाइन मांगा लेकिन उसने 100 रुपया दिया। उसके बावजूद पुलिस ने उससे मारपीट की। पुलिस की पिटाई से युवक को गम्भीर चोटें आई है, परिजनों ने युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि अभी आरोपों पर नवगछिया पुलिस प्रशासन की ओर से बयान नही आया है।