


नारायणपुर : भवानीपुर थाना में होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में होलिका दहन को लेकर गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने उपस्थिति जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य लोगों से कहा कि होलिका दहन वैसे स्थान पर करे जहां किसी का घर न हों. किसी के घर से कोई वस्तु जबरन उठाकर होलिका दहन नहीं करेंगें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. होली में कोई शराब पीकर हुड़दंग नहीं करेंगें न डीजे बजायेंगें. डीजे बजने पर डीजे संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले बख्शें नहीं जायेगें. उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने का अपील किया. मौके पर पुअनि वारिस खां , संजय सहनी , प्रीतम मिश्रा, रंजीत मंडल, सुरेश रजक, मो इरशाद अली ,अब्दुल रहमान, रणधीर मंडल आदि मौजूद थे.

