नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड के चोरहर निवासी राजेश कुमार उर्फ राजेश पंडित ने भवनपुरा मुखिया बंटी सिंह पर जान मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए खरीक थाना में आवेदन दिया है.पुलिस को दिए आवेदन में राजेश पंडित का कहना है कि मेरे घर के समीप जल संसाधन विभाग द्वारा एन्टीरोजन का कार्य हो रहा है.मेरा घर बगल में रहने के कारण विभाग के पदाधिकारी मेरे दरवाजे पर बैठ-उठ करता है.
इसी बात से आक्रोशित मुखिया मेरे घर पर आया और फोन कर मुझसे चार लाख रूपये बकाया फिरौती की माँग और जान मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस पुलिस मामले की छानबीन कर रही है इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि दिया गया आवेदन भ्रामक है इस संदर्भ में मुखिया से भी बात हुई आवेदन में लगाया गया आरोप सत्य प्रतीत नहीं होता है. मुखिया बंटी सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गये सभी आरोप निराधार है.राजनीतिक साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.धमकी देना और रंगदारी माँगना तो दूर मुझे उससे भेंट भी नहीं है. गाँव आकर ग्रामीणों से पता कर सकते हैं.