


नारायणपुर: भवानीपुर गाँव में युवा जदयू नारायणपुर के प्रखंड अध्यक्ष भवेश कुमार मण्डल उर्फ भवेश पटेल को प्रखण्ड अध्यक्ष बनने पर उनके घर भवानीपुर जाकर सम्मानित किया गया।

उनके ग्राम में खुशी का माहौल है।मौके पर भवेश ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारधारा से प्रभावित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ हूँ।

आगे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।मौके पर भवानीपुर पंसस रमेश कुमार,समाजसेवी अजय रविदास अनुपम , रविकांत ,लक्ष्मण कुमार दास,अमन सिंह कुशवाहा ,रोहित ने घर जाकर बधाई दिये।
