नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस के द्वारा चलाए गए समकालीन छापेमारी अभियान में संगीन मामलों में फरार चल रहे कुल सात आरोपियों को पुलिस नव गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. नवगछिया एसपी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि विशेष समकालीन छापेमारी में झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष शिवप्रसाद रमाणी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शराब कारोबारी विपीन कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया गया. जबकि भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में नगरपारा निवासी विडल सिंह उर्फ किशोर कुमार सिंह को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में शराब कारोबारी बभनगामा निवासी पंकज कुमार राय को गिरफ्तार किया गया. इसे साथ ही वारंटी सोनवर्षा निवासी मनोज चौधरी एवं जमालदीपुर निवासी कुमार गौरव गोस्वामी को भी पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गोपालपुर पुलिस ने भी वारंटी थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी उमेश पासवान एवं अवधेश पासवान को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि परबत्ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शादी की नियात से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है.
जबकि आरोपी घोघा थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी विक्की कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहा की समकालीन छापेमारी में गिरफ्तार हुए सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.