भागलपुर के भीखनपुर स्थित 12 नंबर गुमटी रेलवे समपार पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रेल की आने की सूचना पर फाटक गिर जाने के बावजूद दोपहिया चालक अपने दो पहिया वाहन के साथ और आम राहगीर रेलवे लाइन को पार करते हैं। इतना ही नहीं समपार के ढलान पर सड़क के दोनों किनारे पर रेलवे और बिहार सरकार की जमीन पर सब्जी मंडी लगती है। यह सब्जी मंडी स्थानीय दुकानदार के शह पर लगती है। दुकानदार सब्जी बेचने वालों से प्रतिदिन पैसे की उगाही करते हैं। जिसके कारण सड़क पर अतिक्रमण होता है और यहां अक्सर जाम भी लग जाता है। कभी-कभी ऐसा देखा गया है की रेलवे आने की सूचना के समय भी बीच पटरी पर वाहनों का जाम लगा रहता है।
हालांकि अभी तक इस रेलवे समपार पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। यह विभाग को देखने की जरूरत है ताकि आने वाले बड़े हादसे को टाला जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी के कारण यहां सड़क पर अतिक्रमण होता है। जिसके कारण जाम की समस्या रोज उत्पन्न होती है। रेलवे के दोहरीकरण के बाद रेल पटरी पर रेलगाड़ी और मालगाड़ी की आवाजाही भी काफी बढ़ी है। साथ ही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में लोगों की आबादी भी काफी बढ़ी है। मुख्य शहर आने जाने का मुख्य रास्ता होने के कारण इस समपार पर वाहनों का काफी दबाव रहता है। यहां पर यदि एक ओवर ब्रिज बन जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकता है।