नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन रंगडा प्रखंड के भीम दास टोला तीनटंगा दियारा में हुआ इस प्रतियोगिता में दौर ऊंची कूद लंबी कूद कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ में प्रथम स्थान सिंटू कुमार द्वितीय स्थान धीरज कुमार तृतीय आजाद कुमार और लंबी कूद में प्रथम स्थान अमित कुमार द्वितीय कृष्णा कुमार तृतीय प्रिंस कुमार और कबड्डी में 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला नवगछिया और रंगरा के बीच खेला गया इसमें नौगछिया टीम ने विजय प्राप्त किया वॉलीबाल प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला घोघा और इस्माइलपुर के बीच खेला गया जिसमें से इस्माइलपुर की.
टीम विजेता रही इससे पूर्व इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी एनके यादव इस्माइलपुर के जिला परिषद विपिन मंडल, राजकुमार रजक भाजपा नेता, अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैप्पी आनंद भारद्वाज, सिकंदर दास मुखिया तिनटंगा दियारा उत्तर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर इस मैच का विधिवत उद्घाटन किया वही मुख्य अतिथि डॉक्टर एनके यादव जी ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेल की भी जरूरी है युवा खेल में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने देश का नाम रोशन करें खेलना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है शिक्षा के.
लिए प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने अपने कोष से एक पुस्तकालय देने की घोषणा की सभी विजेता उपविजेता प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को अतिथियों के द्वारा फील्ड मेडल देकर सम्मानित किया कबड्डी एवं वॉलीबॉल के विजेताओं को साइकिल दिया गया इस मौके पर गणेश प्रसाद दास तिनटंगा दियारा दक्षिण, योगेंद्र प्रसाद दास सरपंच उत्तरी पंचायत, विजय यादव ,ध्रुव दास डीलर ,राजकुमार मण्डल उर्फ हुलो मंडल ,जयदयाल सर ,घोष सर,अवधेश मंडल ,संजीव मंडल इंजीनियर, नरेश मंडल , कॉमेंटेटर राजेश रौशन, डिकेश कुमार, अरविन्द कुमार!खेल संयोजक -अमन कुमार मंडल उर्फ रोशन कुमार , छांगुरी कुमार, मौसम कुमारी, अजीत कुमार, गुरुदेव कुमार, गौतम कुमार, विकास कुमार डॉक्टर मौजूद थे.