


भागलपुर सुलतानगंज के भीरर्खुद पंचायत में बिहार सरकार के द्वारा एक हाई स्कूल का निर्माण होने पर ठेकेदार द्वारा अपने मनमानी करते हुए भवन निर्माण स्थल पर दलदली होने पर जमीन पर की ढलाई| ग्रामीणों ने बताया हाई स्कूल का निर्माण ठेकेदार बबलू कुमार के द्वारा किया जा रहा है| जो जमीन में दलदली होने पर ही ढलाई कर भवन निर्माण किया जा रहा है| जो दो मंजिल भवन बनने पर गिर जाएगा| इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारी एंव विधायक को भी सुचना देने पर भी ठेकेदार अपने मनमानी करते हुए भवन निर्माण किया जा रहा है| ऐसे में भवन निर्माण होता है तो कभी भी स्कूल के बच्चे की मौत होने की बात कही| इस दौरान तमाम ग्रामीणों ग्रामीण मौजूद थे|
