भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड के भीरर्खुद पंचायत में लोहिया मिशन के तहत डब्लूपीयू (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) केंद्र का उद्घाटन बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस गरिमा लोहिया ने फिता काटकर किया। इस मौके पर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि इस केंद्र के संचालन से पंचायत में सूखा और गीला कचरा उठाकर उसे प्रोसेस किया जाएगा, जिससे रासायनिक खाद का उत्पादन होगा।
मुखिया ने यह भी बताया कि डब्लूपीयू केंद्र के बनने से किसानों को खाद खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही उर्वरक मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, लोहिया स्वच्छता मिशन के कर्मचारी और अधिकारी, सफाईकर्मी भी मौजूद थे।
इस पहल से भीरर्खुद पंचायत में स्वच्छता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो न केवल पर्यावरण को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि स्थानीय किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा।