नवगछिया पुलिस जिला के
गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर शुक्रवार सुबह भवानीपुर के होटल व्यवसाय तीन दोस्तों की मौत के मामले में मृतक सनोज की पत्नी अभिलाषा देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है । गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी ने बताया है कि मेरा पति अपने सहयोगी के साथ होटल से घर आ रहा था इसी बीच ज्योति ढाबा के समीप हरि डीसीएम गाड़ी में टक्कर मार देने से तीनों की मौत हो गया ।
बताते चलें कि नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत भारत गैस गोदाम के पास nh 31 पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी । मृतक रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी पन्ना लाल यादव का 30 वर्षीय पुत्र सरोज यादव, सुभाष यादव का पुत्र कैप्टन यादव और खगड़िया जिला का रहने वाला मिथुन यादव था ।
सरोज यादव भवानीपुर शिव मंदिर के पास ढाबा चलाता था, मिथुन यादव अपने साढ़ू के यहां भवानीपुर आया हुआ था, सरोज,मिथुन और कैप्टन अहले सुबह कार से जीरो माइल गया था वापस आने के क्रम में हाईवे और कार की टक्कर में तीनों की मौत हो गई थी । कैप्टन भाई में अकेला था कुछ वर्ष पूर्व मैं कैप्टन के भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मृतक कैप्टन की पत्नी अर्चना देवी और मां रेखा देवी ने बताया कि पिकअप चला कर कैप्टन तीन बेटी एक बेटा सहित पूरे घर का देखभाल करने वाला एकलौता पुत्र था । वही तीन भाइयों में सरोज सबसे छोटा था पत्नी अभिलाषा देवी मां शारदा देवी ने बताया कि सरोज घर से बोल कर गया था कि सुबह जल्दी घर आ जाऊंगा लेकिन उससे पहले उसकी मौत की खबर आ गई , सरोज को पांच बेटी और एक बेटा है । वही मृतक के पत्नी के लिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।