


नवगछिया – लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए निरतंर चल रहे कम्बल वितरण कार्य का आयोजन गुरुवार को कामरेड राधेश्याम रजक के निवास स्थान बगरी टोला कदवा में आयोजित किया गया. इस अवसर पर 60 जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कम्बल व शॉल का का वितरण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, प्रो विजय कुमार, लायन कोषाध्यक्ष विनोद चिरानियां, दीपक कुमार चिरानियां, कामरेड रामदेव सिंह एवं राधेश्याम रजक समेत अन्य भी मौजूद थे.
