नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के शाहू परबत्ता में शुक्रवार की दोपहर बिजली के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया और जब तक ग्रामीण उसे इलाज के लिए ले जाते, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहू परबत्ता निवासी रंजीत कुमार (42) पिता स्व. जनार्दन पोद्दार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार घर में भोज का पत्ता बनाने का काम करता था। घटना के वक्त रंजीत भोज का पत्ता बना रहा था और इस दौरान जब वह मशीन के मैन स्विच को बंद करने लगा, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही मूर्छित होकर गिर गया। अगले ही पल उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रीति देवी, पुत्र टुकटुक और ओजस सहित घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। रंजीत घर में कमाने वाला एकलौता सदस्य था और घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ाता भी था। तीन साल पहले उसने भोज का पत्ता बनाने वाली मशीन खरीदकर यह काम शुरू किया था।
रंजीत के गुजर जाने से परिजनों पर आर्थिक तंगी सताने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान करने की अपील की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।