

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार की रात्रि करीब 10:30 बजे आशाटोल से भोज खाकर घर लौटने के दौरान एक अखबार के पत्रकार रामप्रकाश सिंह सिंटू को एनएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। गंभीर हालत में स्थानीय ग्रामीण की मदद से भवानीपुर पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहॉ से इलाज के दौरान परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए आईजीएमएस पटना ले गए।चिकित्सक ने जख्मी पत्रकार को खतरे से बाहर बताया। उसके सर में गहरे जख्म है। दुर्घटना को लेकर जख्मी पत्रकार के पिता ने भवानीपुर थाना में उक्त ट्रक चालक के विरूद्ध तेज रफ्तार एवं लापरवाही से ट्रक चलाने व मोटरसाइकिल सवार पुत्र को धक्का मारने का आरोप लगाया है। मामले में भवानीपुर पुलिस ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।
