


गोपालपुर प्रखण्ड के पोखरिया गांव में भोज खाने आये रुपौली के श्रीधर शर्मा 50 वर्ष छत से गिरकर घायल हो गए है।घायल को अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसको अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया। घायल ने बताया कि भोज खाने के बाद छत से उतरने के दौरान बिजली कट जाने से अंधेरे की वजह से वह नीचे गिर गया।
