


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे भोजपुरी गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। गंभीर अवस्था में युवक को मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
घटना के अनुसार, नाट्य कला मंच पर स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जा रहा था। इसी दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर रायपुर के स्व महेंद्र शर्मा के पुत्र प्रवीण शर्मा और पूर्व सैनिक अशोक शर्मा के पुत्र संजीव कुमार उर्फ मुन्ना के बीच विवाद हो गया। प्रवीण भोजपुरी गाना बजाने पर जोर दे रहा था, जबकि संजीव ने बड़े-बुजुर्गों का हवाला देकर हिंदी गाना बजाने की बात कही।
इस विवाद ने झगड़े और मारपीट का रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप प्रवीण ने संजीव को तीन गोलियां मारी।

जख्मी संजीव का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय वहां शराब की खाली बोतलें भी बिखरी हुई थीं, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रवीण शर्मा के घर पहुँचकर हंगामा किया और उसकी स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक से जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रवीण शर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
