भागलपुर/ निभाष मोदी
प्रदर्शनकारियों ने कहा -नहीं देंगे पुल निगम को अपनी जमीन, मिलेंगे जिलाधिकारी से
भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों ने भोलानाथ पुल निर्माण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया , भोलानाथ पुल के कार्य नक्शे के हिसाब से फ्लाईओवर गुमटी नंबर 3 से उठाया जा रहा है और शीतला स्थान चौक तक बनने जा रहा है वही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि तीन नंबर गुमटी से लेकर अंधा स्कूल तक घनी आबादी है जिसके चलते यहां के वासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा, साथ ही प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि सूत्रों से पता चला है यहां के लोगो को रोड के अलावा 22 से 25 फीट सबों का मकान और दुकान तोड़ दिया जाएगा अगर ऐसा होता है तो यहां के सभी लोग बेघर हो जाएंगे और दुकान नहीं रहने के कारण सबों का रोजगार खत्म हो जाएगा, दुकान टूटने के कारण आदमी के पास रोजगार नहीं रहेगा ।
प्रदर्शनकारी संगठन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से मिलकर अपनी बातें रखने जा रहे हैं और साफ तौर पर उन लोगों का कहना है की पूल निगम को अपना जमीन देने में हमलोग सक्षम नहीं है ,किसी भी कीमत पर जमीन नहीं देंगे क्योंकि हमलोग का घर और व्यवसाय के लिए दुकान एक कट्ठा आधा कट्ठा में ही बना है ,हम लोगों का मकान दुकान जमीन नहीं बचेगा तो हम लोग बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे इसलिए हमलोग पुल निगम को जमीन नहीं दे पाएंगे। वही इशक्चक भोलानाथ पुल फ्लाईओवर ब्रिज से नहीं जोड़ने को लेकर भोलानाथ पुल संघर्ष समिति के द्वारा भी बैठक की गई वही मीडिया से बात करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी मांगे अगर पूरी नहीं की गई तो जन आंदोलन किया जाएगा कहीं ना कहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के द्वारा हम लोगों को कॉल करने का काम किया गया।