


भागलपुर के भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर से डिक्सन रोड एवं इशाकचक की ओर पहुंच पथ मिले ऐसी प्रार्थना संध्या अदभुत हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया।ज्ञात हो कि इस पहुंच पथ के बिना भोलानाथ पुल का कोई औचित्य नहीं है। यह कहना है भोलानाथ पुल संघर्ष समिति के वरीय कार्यकर्ता प्रमोद कुमार सिंह का, इशाकचक निवासी प्यारे हिंद ने कहा भोलानाथ पुल से डिक्सन रोड और इशाकचक की.

ओर पहुंच पथ नहीं मिलने से बस स्टेशन जाने वालों को कहचरी चौक जाना पड़ जायेगा और भोला नाथ पुल से होकर जाने वाले ऐसे लोग जो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, वेसे लाखों लोगों को इशाकचक की ओर अगर पहुंच पथ नहीं दिया जाता है तो उनके पास और कोई विकल्प भी नहीं.

इसके पूर्व चुकी इस पहुंच पथ को पुल से जोड़ा गया था और बाद में पहुंच पथ को इसमें नहीं डाला गया। इस बात को लेकर संघर्ष समिति मुख्यमंत्री से मिल चुका है और पथ नहीं मिलने पर जनता के द्वारा उग्र आंदोलन की बात लोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में बिपुल साहू, वीरेंद्र कुमार सिंह, नीलम जयसवाल, सुमन यादव, उपेंद्र मिश्र, रोशन, अमित चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।
उक्त जानकारी इंदु भूषण झा ने दी।
