गोपालपुर – गंगा नदी के गर्भ से निकली उपजाऊ जमीन पर कब्जे को लेकर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में लगातार दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान हो रही हत्या जैसी घटना को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस्माइलपुर में शिविर लगा कर भूमि विवाद को निपटाया.
दोनों पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के जमीन संबंधी कागजातों को देखा. तदुपरांत मामले का निपटारा किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश विवाद गंगा नदी से निकली जमीन तो लेकर यहाँ है. किसी के पर्चे की जमीन को उसके पिता द्वारा किसी तीसरे को बेच दिया गया था.
जिस पर वह अब अपना कब्जा बनाना चाहता है जमीन का खतियान किसी के नाम है तो दूसरे ने उस पर टाइटल कर दिया है. गंगा नदी से निकली जमीन का पैमाइश नहीं होने के कारण अधिकांश मामले जमीन पर जबरन कब्जे के थे.
उन्होंने दोनों पक्षों को कई आवश्यक निर्देश दिये तथा सीओ रोहित कुमार व थानाध्यक्ष मणि पासवान को विवादों को निपटारे का निर्देश दिया.