ऋधव मिश्रा कृष्णा नवगछिया
पकड़ा राहत शिविर में सूबे के मुख्यमंत्री का सामना एकाएक ऐसी वृद्धा से हो गया जो मुख्यमंत्री को देखते ही चीख उठी बच्चा सब पानी हेली रहलो है, भोरह भूखलो छी, खाना नय मिलले इतना कहने के बाद वृद्धा फूट-फूटकर रोने लगी. मुख्यमंत्री एक टक वृद्धा को देखे जा रहे थे और वह शांत थे. उन्होंने तुरंत पास ही खड़े पदाधिकारियों को वृद्धा की समस्या निदान करने को कहा. पास ही खड़े एक अधिकारी से वृद्धा की आंखों के आंसू को पोछ दिया, अधिकारियों ने वृद्धा की शिकायत को विस्तार से सुना और निदान की दिशा में पहल भी किया मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के क्रम में वृद्धा की चर्चा करते हुए कहा कि हम जानने आये है कि कहा क्या हो रहा है और कैसे हो रहा है. वृद्धा के परिजनों को रेस्क्यू कर तुरंत लाने और वृद्धा के खाने पीने का समुचित इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. वृद्धा परवत्ता पंचायत के महाराज मंडल टोला के सियाराम मंडल की पत्नी चंदना देवी है. चंदना ने बाद में बताया कि वाकई वह परेशान है. उसके सभी परिजन बाढ़ के पानी में फंसे हैं. वह राहत शिविर में सुबह आठ बजे आ गयी है, लेकिन उसे खाना नहीं मिला है.
सहायता के लिए मुखिया ने दिया सीएम को आवेदन
नवगछिया के खगड़ा पंचायत की मुखिया नीतू देवी ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन दे कर पंचायत के बाद पीड़ितो के बीच राहत कार्य चलाने की मांग करते हुए कहा है कि उनका पूरा पंचायत बाद प्रभावित हो गया है. मुखिया ने बोरवा, खगड़ा चौक और मध्य विद्यालय साहू परन्ता में राहत शिविर चलाने की मांग की है.