नवगछिया : किसानों ने अधिगृहित भूमि का मुआवजा निर्धारण कम करने को लेकर डीएम को हस्ताक्षरित आवेदन दिया है. लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने के लिए पहुंच पथ का निर्माण में अधिगृहित भूमि के मुआवजा निर्धारण में राजस्व लगान से कम निर्धारण किया गया है. मौजा प्रताप नगर थाना कदवा में जमीन है. हमलोगों की जमीन लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने वाली परियोजना के लिए अधिगृहित की गयी है. भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का पालन नहीं किया गया है.
वर्तमान में जमीन रजिस्ट्ररी शुल्क से भी बहुत कम निर्धारित कर रैयत को अधिगृहित भूमि का मुआवजा कम लेने को बाध्य किया जा रहा है. भय वश कुछ किसानों ने मुआवजा ले भी लिया है. एक तिथि मुकर्रर कर किसानों और किसान प्रतिनिधियों से वार्ता कर मुआवजे की विसंगति को सुधार कर पुल चालू करने की मांग की है. किसान नरेश सिंह, हरिनंदन मंडल, सुलेखा देवी, पंकज मंडल, दिलीप कुमार साह, भागवत मंडल, नवीन मंडल सहित सौ से अधिक किसानों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किया है.