नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में भूमिविवाद संबधी सभी तरह के विवादों के निपटारे के लिये अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में एनएच 106 के मुद्दे पर भी आवश्यक विमर्श किया गया. इस अवसर पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक में भूमि विवाद से संबंधित कई मामले की सुनवाई की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वैसे जटिल मामले जो अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष द्वारा अनुमंडल कार्यालय भेजा जाता है,
यहां पर उसकी सुनवाई कर मामले का निष्पादन करने का प्रयास किया जाता है. बिहपुर एनएच 106 के मुद्दे पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि फोर लेन सड़क का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. जहां पर टोल प्लाजा बनना है वहां पर बीचो बीच एक अति धार्मिक महत्व वाला मजार है. लोगों की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त मजार को विधि विधान के साथ निमयतः स्थानांतरित किया जाना है. जिसके लिये जगह चिन्हित कर लिया गया है. ढांचा तैयार है. मजार को स्थानांतरित किये जाने को लेकर भी पदाधिकारियों व महत्वपूर्ण लोगों से बात चीत किया गया है. बैठक में सभी अंचलाधिकारियों के साथ अन्य लोगों की मौजूदगी देखी गयी.