


नवगछिया : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन सीओ विशाल अग्रवाल की देखरेख में की गयी.
सीओ ने बताया कि तीन में से दो मामला
निष्पादित किया गया. गनौल गांव से आपसी बंटवारा संबंधी मामले में आपसी सहमति नहीं बनने पर सक्षम न्यायालय जाने का सुझाव दिया.नारायणपुर गांव से
खतियान में संशोधन संबंधी मामले में सक्षम न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया. एक अन्य मामले की सुनवाई अगली तिथि को होगी. आरओ भरत कुमार झा ने बताया कि रायपुर व मधुरापुर गांव से दो नये आवेदन प्राप्त हुआ है. नोटिस भेजकर अगली तिथि को मामले की सुनवाई होगी.

