


भागलपुर। सबौर थाना अंतर्गत ग्राम महेशपुर में जमीनी विवाद को लेकर सिंचाई के क्रम में सिकंदर मंडल एवं उनके परिवार के द्वारा अनिरुद्ध मंडल एवं उनके परिवार को लाठी-डंडा एवं रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया।
जिसमें अनिरुद्ध मंडल एवं उनके घर के अन्य पांच सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा अनिरुद्ध मंडल को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य जख्मी लोग इलाजरत हैं।
इस मामले में पुलिस द्वारा फर्दबयान लेकर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है ।

