


भवानीपुर ओपी परिसर में शनिवार को प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ की नेतृत्व में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ. अध्यक्षता एएसआइ मुकेश कुमार यादव ने की. सीओ ने बताया कि तीन मामले प्राप्त हुए. तीनों का आन द स्पाॅट निष्पादन किया गया. सिंहपुर मौजा में रैयती भूमि से संबंधित विवाद व जयपुर चूहर मौजा में बिक्री के बदले एग्रीमेंट विवाद मामले को सुलझाया गया. मौके पर भरत झा, अमित कुमार, रविशंकर कुमार व धीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
