


नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में शनिवार को ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह के नेतृत्व व प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. सीओ ने बताया कि चार मामलों में एक आन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. नवटोलिया गांव से बंटवारा संबंधी मामले में सक्षम न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया. बलाहा भवानीपुर व अन्य गांवों से आये मामलों की सुनवाई साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि को होगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, धीरज कुमार, एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

