


नारायणपुर : भूमिविवाद से संबंधी जनता दरबार का आयोजन भवानीपुर ओपी में किया गया. बताया कि कुल पांच मामला प्राप्त हुआ. जिसमें तीन मामले ऑन द स्पाॅट निष्पादन किया गया. जिसमें मधुरापुर व चहौद्दी गांव से रैयती भूमि संबंधी विवाद और शाहपुर-चहौद्दी गांव से दखल कब्जा संबंधित मामले सुलझाये गये.अन्य दो मामले की सुनवाई अगली तिथि को होगी.मौके पर ओपी प्रभारी रमेश कुमार साह, राजस्व अधिकारी रविशंकर, अमित कुमार, एडिशनल प्रभारी मुलायम प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

