


नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को सप्ताहिक भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें पांच मामले में सीओ विशाल अग्रवाल ने सुनवाई की. उन्होंने बताया कि बलाहा गांव से भूमि सीमांकन व आपसी पारिवारिक बंटबारा संबंधी विवाद, रायपुर से अतिक्रमणवाद संबंधी विवाद , मधुरापुर से रैयती भूमि पर फसल को लेकर विवाद, मौजमाबाद से आपसी संपति बंटवारा संबंधित विवाद मामले में सुनवाई की गयी. रैयतों से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करने का अपील किया गया. उन्होंने शांति प्रक्रिया के अधीन ही कार्य करने का आग्रह किया .मौके पर प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा , एसआई जोखन राम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

