


नारायणपुर : भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन हुआ. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि कुल आठ मामले की सुनवाई हुई. जिसमें तीन मामले ऑन द स्पाॅट निष्पादित किया गया. निष्पादित मामले में भ्रमरपुर गांव से रैयती भूमि पर एक पक्ष द्वारा घर बनाने पर द्वितीय पक्ष को आपत्ति था. प्रथम पक्ष के पास संबंधित भूमि का पर्याप्त दस्तावेज होने के कारण मामला उनके पक्ष में निष्पादित हुआ जबकि द्वितीय पक्ष वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. मौजमा गांव से रैयती भूमि पर बंटवारा संबंधी दो मामले आये. दोनों मामलों में आपसी सहमति से बंटवारा करने का सुझाव दिया गया. शेष पांच मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थलीय जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा व अन्य लोग मौजूद थे.

