


नारायणपुर के भवानीपुर थाना में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्राप्त तीन मामलों में एक मामला निष्पादित किया गया. सीओ ने बताया कि प्रथम पक्ष से मधुरापुर के विशाल कुमार व द्वितीय पक्ष से बलाहा के महेश पोद्दार के बीच रैयती भूमि पर विवाद संबंधी मामला निष्पादित किया गया. मामले में प्रथम पक्ष को सक्षम न्यायालय जाने का सुझाव दिया गया .

