


नारायणपुर के भवानीपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में पहाड़पुर गांव से पर्चा वाली जमीन पर दखल कब्जा से संबंधित एक मामला निष्पादित किया गया. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि दो प्राप्त मामले में एक निष्पादित व एक साक्ष्य के अभाव में लंबित है. राजस्व कर्मचारी रविशंकर कुमार ने बताया कि दो नये मामले प्राप्त हुवें हैं. नोटिस भेजकर मामले की सुनवाई की जायेगी.

