नवगछिया | नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने विभिन्न अंचलों के आए हुए भूमि विवाद का निपटारा किया। जिसमें दोनों पक्ष के बात को सुना । भूमि से संबंधित समस्या का निदान किया। वहीं एसडीओ ने बताया कि वैसे तो प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद निपटारा के तहत थाने परिसर में थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी की संयुक्त रूप से बैठक कर मामले को सुना जाता है।
वहाँ भी जटिल से जटिल मामला सुलह नहीं हो पाता है । जिसका निष्पादन हम और एसडीपीओ मिलकर करते हैं। उसी कड़ी में सोमवार को बिहपुर में बन रहे पुल भू अर्जन की समस्या से समस्या से अवगत हुए । साथ उसके निदान के लिए वहां के लोगों से और पदाधिकारियों से बातचीत किए। वही एसडीओ ने कहा की फोर लाइन का निर्माण प्रगति पर है।
फोर लाइन में जहां तो प्लाजा बनना है वहां बीचों बीच एक मजार है जिसका काफी धार्मिक मान्यता है। लेकिन जनहित और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उस मजार को पर विधि विधान के साथ अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना है। हमलोग लोगो से संपर्क कर आपसी समन्वय का माहौल बनाने की कोशिश में लगे थे। इसी के मद्देनजर सोमवार को संबंधित लोगो के साथ बैठक की गई है, जल्द हीं मजार को स्थानांतरित किया जायेगा।