


सीओ ने एक सप्ताह में बसाने का दिया आश्वासन
भागलपुर के सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने सरकार द्वारा 14 साल पहले जमीन देने के बावजूद भूमिहीन परिवारों को अब तक नहीं बसाने पर आवाज उठाई। अजीत कुमार भूमिहीन परिवारों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे और सीओ रवि कुमार से मुलाकात कर जल्द से जल्द इन परिवारों को बसाने की मांग की।

सीओ रवि कुमार ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी भूमिहीन परिवारों की जमीन की नापी कराकर उन्हें बसा दिया जाएगा। भूमिहीन परिवारों ने बताया कि 13 साल पहले सरकार ने उन्हें जमीन का केबाला दिया था, लेकिन अब तक बसाने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, जिससे वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
अजीत कुमार ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को जमीन मिलने के बावजूद नापी नहीं कराए जाने के कारण अब तक उन्हें बसाया नहीं गया है। उन्होंने बताया कि भागलपुर डीएम कार्यालय में आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठीचार्ज में वे कई भूमिहीनों के साथ जेल भी जा चुके हैं, फिर भी सरकार की नींद नहीं खुली।
इस दौरान दर्जनों भूमिहीन परिवार मौजूद थे, जिन्होंने जल्द बसाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
