गोपालपुर लोक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में भूमिहीन व गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु दस डिसमिल वास भूमि उपलब्ध कराने ,पक्का मकान उपलब्ध कराने व बंदोपाध्याय आयोग की अनुशंसा के तहत एक एकड जोत भूमि उपलब्ध कराने हेतु एवं पिछले दो दशकों से विस्थापित होकर.
तटबंध पर रह रहे विस्थापित परिवारों के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की क्रय योजना के तहत वास हेतु जमीन खरीद कर उपलब्ध कराने हेतु धरना -प्रदर्शन आयोजित किया गया.अंचलाधिकारी गोपालपुर को इस संबंध में लिखित आवेदन सौंपा गया.मौके पर लोक विकास पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रमण दास,सुदामा दास,सोनू कुमार, संगीता देवी व मंगली देवी सहित बडी संख्या में आम लोगों की भागीदारी देखी गयी.