


नवगछिया : बाबा विसुराउत सेतु पहुंच पथ पर भीषण गर्मी में चक्कर आने से वृद्ध टोटो से गिर कर घायल हो गया. वृद्ध अठगामा का घनश्याम मंडल है. स्थानीय लोगों ने वृद्ध को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बताया गया कि वृद्ध अठगामा से मोरसंडा टोटो से जा रहा था. इस दौरान वह टोटो से गिर पड़ा.

