नवगछिया : टाउन फीडर व लोकल फीडर में भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. रंगरा फीडर में मंगलवार की रात रात 10 बजे बिजली कटने के पश्चात सुबह पांच बजे बिजली आयी. बुधवार को भी बिजली की कटौती जारी थी. दिन में आधा घंटा से अधिक समय बिजली रहती ही नहीं. आंख लगते ही बिजली कट जाती थी. बिजली कटने से बच्चे व वृद्ध बीमार पड़ गये. मनोज कुमार ने बताया कि सरकार 22 घंटा बिजली देने का वादा करती है,
किंतु यहां बिजली पूरी रात गायब रहती है. बिजली के सहायक व कनीय अभियंता को फोन करने पर समस्या का समाधान नहीं होता है. नवगछिया बाजार में व्यवसायी बिजली कटौती से हलकान है. व्यवसायी विक्रम भुडोलिया का कहना हैं कि बिजली यदि रहती है, तो लो वोल्टेज से लोग परेशान रहते हैं. शिकायत करने पर कहा जाता है कि ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड रहने से यह समस्या है. कौशल कुमार, शंकर कुमार, पंकज कुमार, शंभु कुमार ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के विरोध में हम लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे.