


नवगछिया : भीषण गर्मी में नवगछिया टाउन फीडर में बिजली की आंख मिचौनी से शहरवासी परेशान हैं. बताया गया कि पोस्ट आफिस रोड में दो फेज में सुबह चार बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं थी. लगातार 12 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मनोज कुमार कहते हैं कि बिजली नहीं रहने से बच्चे, वृद्ध, रोगियों सहित अन्य लोग हलकान रहे. बिजली विभाग के बिना पूर्व सूचना के इतनी देर तक बिजली काटने से लोगों में आक्रोश है.विद्युत विभाग के टाउन जेई ने बताया कि पोस्ट आफिस रोड में तार में फोल्ट आ गया था. उसे ठीक करने के बिजली काटी गई थी.

