


खगड़िया व मानसी स्टेशन के बीच बारिश की वजह से रेल पटरी धसान होने से लोहित एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन 11 घंटा विलंब से पहुंची. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से रेल पटरी धस गई थी. जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया था. इस कारण लोहित काफी विलंब से नवगछिया स्टेशन पहुंची. नवगछिया स्टेशन पर लोहित एक्सप्रेस का समय आठ बजे सुबह था. गाड़ी सात बजे शाम में पहुंची.
