बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का समय नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मिंयां तेज हो गई हैं। सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्ष महागठबंधन सभी अपने-अपने चुनावी मुद्दों को जनता के बीच ले जाने की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है। वहीं एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बताया है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। हर जात धर्म के युवा सरकार प्रदत्त बेरोजगारी से तंग हैं। बिहार के युवा इस बार विकास, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, विधि व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर युवा सरकार चुनेंगे। वह सरकार जो युवाओं के सपनों आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करना जानती है।
बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाकर तेजस्वी ने लांच की वेबसाइट
राजद नेता ने शुरू में ही ये साफ कर दिया था कि पार्टी इस बार बेरोजगारी और युवाओं से जुड़े मुद्दे को चुनावी इशुज बनाएगी। इसके लिए तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल(RJD) की ओर से बेरोजगारी हटाओ वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर भी लांच किया है। तेजस्वी यादव ने www.berojgarihatwao.co.in वेबसाइट लांच करते हुए एक टोल फ्री नंबर 9334302020 भी जारी किया है। उन्होंने वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि कोई भी बेरोजगारी से समस्या से संबधित युवा संपर्क कर सकता है।
इस दौरान तेजस्वी ने बिहार समेत देश भर में नौकरियों की कमी को लेकर चिंता राज्य और देश का युवा बेरोजगारी को लेकर परेशान है लेकिन सरकार वैकेंसी नहीं भर रही है। बिहार में वैकेंसी होने के बावजूद सरकारी नौकरी में आने का अवसर युवाओं को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट से बेरोजगारी के मुद्दे पर बातचीत हुई है और जल्द ही इसको लेकर ब्लू प्रिंट सामने लाएंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी बेरोजगारी से जुड़ा मुद्दा काफी ट्रेंड किया था। युवाओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन बेरोजगार दिवस के रूम में मनाया था।