5
(1)

बिहपुर प्रखंड निवासी व बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष मो अरशद अली का पटना में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया । जैसे ही निधन की सूचना इलाके के लोगों को मिली तो सभी शोकाकुल हो गए। देखते ही देखते पूरा प्रखंड शोक में डूब गया। लोगों का कहना था कि मरहूम अरशद अली एक अच्छे और नेक इंसान थे. हर सुख दुख में हमेशा हमलोगों के साथ खड़े रहते थे। हर कोई यह खबर सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. वही इलाके के सैकड़ो लोग इनके जनाजे में शामिल हुए.अरशद अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र और दो पुत्री को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.पत्नी व बड़े पुत्र मो अतहर, छोटे अनवर रसीद, एवं पूरा परिवार सदमे में है. मरहूम अरशद अली के जनाजे को बिहपुर कांग्रेस स्वराज परिसर में लाया गया और बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष परवेज जमाल एवं सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. कांग्रेस स्वराज आश्रम से जनाजे को लेकर बिहपुर बाजार होकर सर्वोदय मैदान पहुंचे. मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, भागलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष परवेज जमाल,

राजीव गांधी पंचायती राज के जिलाध्यक्ष राधा कृष्ण सिंह, नवीन शर्मा, जिला परिषद सदस्य मोईन राईन, मो जुल्फिकार, डॉ मोहम्मद मुर्शिद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला, प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, अल्पसंख्यक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इशरत जहां, बिहपुर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत महंत नवल किशोर दास, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, पैक्स अध्यक्ष बैजनाथ झा उर्फ बैजू राजा, मुखिया मो सलाउद्दीन, बभनगामा पंचायत के मुखिया मो गुलजार, कांग्रेस नेता सोनू ईश्वर एवं पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर कई जिलों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं बुधवार को भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा मरहूम अरशद अली के आवास पर पहुंचे. उन्होंने परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की.मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित दर्जनों बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण उपस्थित है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: