


नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नवगछिया शाखा की कार्यकारिणी समिति की बैठक पार्वती कुंज में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और ओम् का उच्चारण तथा गणेश वन्दना से किया गया। नवगछिया शाखा द्वारा प्रान्तीय अध्यक्षा सुमन सर्राफ और प्रान्तीय अंचल उपाध्यक्ष ज्योति खेतान का तिलक लगाकर और पौधे देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन शाखा सचिव बीना सर्राफ और बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा महामंत्री विनोद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की नवगछिया शाखा अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ थे। शाखा अध्यक्ष सीमा रूंगटा ने महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की रक्षा करने पर जोर दिया।

सचिव बीना सर्राफ ने शाखा द्वारा किए गए साल भर के कार्यों की जानकारी दी, जबकि कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। प्रान्तीय अध्यक्षा सुमन सर्राफ ने आज 6 नए सदस्यों को पीन लगाकर आजीवन सदस्य बनाया, जिनमें सुनीता यादुका, रानी सर्राफ, रचना केडिया, नेहा केजरीवाल, श्रुति रूंगटा, और पूजा केजरीवाल शामिल हैं।
इसके बाद, प्रान्तीय अध्यक्षा सुमन सर्राफ ने सम्मेलन के चार आयामों—महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सम्बन्ध समन्वय, और नेत्र दान-ब्लड डोनेशन पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में महिला जाग्रति शाखा की प्रान्तीय पर्यावरण संयोजक सपना शर्मा, सचिव नीतू चिरानिया, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, महिला सम्मेलन की उपाध्यक्ष कान्ता केजरीवाल, अनिता सर्राफ, लता गोपालका, सोनी चिरानिया, चित्रा टिबडे़वाल, मुक्ता सर्राफ, मेघना अग्रवाल, स्मृति अग्रवाल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
