5
(1)

ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन 24 से किलकारी पटना में

नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा सत्र 2024-25 में आयोजित किये जाने वाले विभिन्न राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं व प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु वार्षिक कार्यक्रम ( कैलेंडर ) घोषित कर दिया गया है। वार्षिक कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.(डॉ.) नवल किशोर यादव ने बताया कि राज्य बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रक्रियाधीन सभी जिला बॉल बैडमिंटन संघों को खिलाड़ियों व खेल के विकास हेतु मान्यता शीघ्र प्रदान की जायेगी। राज्य के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने लगभग सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए पदक प्राप्त किया है। बॉल बैडमिंटन खेल को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाने हेतु वृहत कार्य योजना बनायी गयी है।

राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को अत्याधुनिक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी साथ हीं साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी ताकि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिपों में और बेहतर कर सके। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि इस वर्ष मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में अक्टूबर माह में 3री युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) एवं हाजीपुर ( वैशाली ) में जनवरी,2025 में पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) का आयोजन किया जायेगा। जबकि 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) का आयोजन 6 से 8 सितंबर तक दरभंगा में,31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/ बालिका ) का आयोजन 16 से 21 अक्टूबर तक मुजफ्फरपुर में,31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष/महिला ) का आयोजन 29 नवम्बर से 01 दिसंबर तक मधेपुरा में,15वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक/बालिका ) का आयोजन 24 से 28 अगस्त तक किलकारी,पटना में,खेल दिवस एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष/महिला ) का आयोजन 29 अगस्त को तारापुर ( मुंगेर ) में, बिहार राज्य गोल्ड कप ( पुरूष/महिला ) का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक नवगछिया में,बिहार राज्य एसोसिएशन कप ( पुरुष/ महिला ) का आयोजन 17 से 19 जनवरी,2025 तक मधुबनी में किया जायेगा। बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर 15 से 21 सितंबर तक बाढ़ ( पटना ) में,बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में सिवान में,बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व वैशाली में किया जायेगा।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: