छात्र-नौंजवानों के बिहार बंद के समर्थन में बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के द्वारा भागलपुर स्टेशन चौक पर जुटकर नारेबाजी की और नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.
इस मौके पर बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अध्यक्ष सोनम राव ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड के गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी एनटीपीसी) की परीक्षा के परिणाम में भारी गड़बड़ी की गई है.परिणाम को रद्द कर कटअॉफ मार्क्स के साथ परिणाम का पुनर्प्रकाशन हो.मोदी सरकार रेलवे की नौकरियों को खत्म कर उसे पूंजीपतियों को बेच रही है.इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) उपाध्यक्ष मिथिलेश विश्वास ने कहा कि बिहार से यूपी तक आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता हुई है.छात्रों को जेलों में डाल दिया गया है.यह लोकतंत्र पर हमला है.बर्बर दमन के दोषियों को सजा की गारंटी हो और जेल में बंद छात्रों को अविलंब रिहा किया जाए.
बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) विजय कुमार और राजेश रौशन ने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की परीक्षा को दो स्तरीय करने का फ़ैसला मनमाना है.ग्रुप डी की बहाली की प्रक्रिया को पहले की तरह एक ही चरण में ही ली जाए.
मौके पर मौजूद थे:-अभिषेक यादव,सुशील,विभूति,विनय शाह,सिंटू,गुलशन, गणपति, अंगद, कुंदन,आचार्य सहित कई मौजूद थे