भागलपुर अग्नीपथ योजना को लेकर आज बिहार बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद नजर आ रहा है। खुद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा के किए गए इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया और कई दिशा निर्देश सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को दिए गए। जिले में 500 अतिरिक्त बल मंगाए गए हैं। वही हर एक चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और खुद वह इस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि सरकारी संपत्ति या जानमाल के नुकसान पहुंचाने को लेकर अगर किसी तरह की कार्यवाही प्रदर्शनकारियों के द्वारा की जाती है तो इसको लेकर सभी थानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।