


नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन के महासचिव अजित कुमार ने बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा से मुलाकात की और नवगछिया के अधिवक्ताओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। अजित कुमार ने बताया कि शनिवार की बैठक में उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए पत्र लिखे गए हैं, जिसमें जमीन संबंधित मुद्दों, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़े विषय और स्पेशल कोर्ट की मांग शामिल है।

रमाकांत शर्मा ने आश्वासन दिया कि स्पेशल कोर्ट के लिए पत्र हाई कोर्ट को भेजा गया है और संबंधित अधिकारियों से इस पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने जमीन आवंटन के मुद्दे पर कहा कि जिला अधिकारी (डीएम) के माध्यम से सचिव को रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया की जाएगी, और इस मामले में उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था को लेकर भी आश्वासन दिया कि इसे प्राथमिकता दी जाएगी।
