बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स हैंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को पत्र लिखा है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है की कोविड-19 के कारण राज्य में आर्थिक गतिविधि में कमी आई है. जिसमें तेजी लाने के लिए उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और आम लोगों के सहज आवागमन के लिए सड़क और पुल की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरी करने का अनुरोध किया है
लंबित योजनाओं को पूरा कराने की मांग
जिससे कि औद्योगिक और व्यवसायिक गतिविधियों को गति मिलेगा. उद्योग जगत में तेजी आएगी. इसका लाभ बिहार के उद्योग और व्यवसायियों को मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि मोकामा में गंगा नदी पर स्थित राजेंद्र सेतु रेल सह सड़क पुल के रोड डेक का अविलंब मरम्मत करवाया जाए.
पीके अग्रवाल ने कहा कि हाजीपुर और छपरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के फोर लेन का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसे भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए. गंगा नदी पर मुंगेर खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल का कार्य भी एनएचएआई की ओर से पूरा नहीं किया गया है. इसे भी अविलंब पूरा किया जाना चाहिए. जिससे कि मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो सके