

जीएस न्यूज़ नवगछिया
नवगछिया। बिहार इंटर परीक्षा में नवगछिया की कोमल कुमारी ने कॉमर्स टॉपर्स की सूची में (भागलपुर जिला टॉपर ) अपना स्थान बना लिया है। कोमल राजेंद्र कॉलोनी की निवासी है। उनके पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। मां मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। विषम परिस्थितियों के बावजूद कोमल ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की।

कोमल की सफलता से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मिठाई खिलाकर उनकी उपलब्धि का जश्न मनाया। कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय मां के संघर्ष और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पाने के लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास जरूरी है।

स्थानीय लोगों ने कोमल की उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

