


नवगछिया: – श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार को परम पुज्य गुरुदेव स्वामी आगमानंद महाराज के निर्देशानुसार हिन्दी नववर्ष को मनाया गया. जबकि 111वां बिहार दिवश पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा में पौधारोपण किया और मौके पर उन्होंने कहा की बिहार के गौरवशाली अतीत, समृद्ध विरासत, विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी रही बिहार भारत का गौरव है, जिसने अपने ज्ञान और सभ्यता से देश की प्रगति में सदा महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
