


नवगछिया । बिहार दिवस पर नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय जिलास्तरीय महिला बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बिहपुर के रेलवे ईजीनियरींग दुर्गा स्थान के मैदान पर हुआ। जिसका फाईनल मैच नवगछिया व नारायणपुर के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण फाईनल मैच में नवगछिया ने नारायणपुर को 35, 30, 34, 35, 35, 33 सेटों से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया।

इस प्रतियोगिता में पुलिस जिले की कुल चार टीमों ने भाग लिया। बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड नवगछिया के साक्षी कुमारी को दिया गया। निर्णायक में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार, राजीव कुमार, आशीष कुमार उर्फ सन्नी, घनश्याम कुमार थे। उद्घाटन व पुरस्कारों का वितरण जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने किया।मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी कुमारी, अभिलाषा कुमारी, कोमल, मनीषा, आरती, प्रज्ञा, ज्योति, मौसम, पुष्कर, गुलशन, मुकुल आदि की उपस्थिति थी।
