


नवगछिया : बिहार दिवस के अवसर पर फ्रेंडशिप कप पिकलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कल (22 मार्च) से बी.एन. पिकलबॉल एकेडमी, रामनगरी आशियाना रोड, पटना में किया जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बीएन पिकलबॉल क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार और संघ के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह की देखरेख में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुकाबले ओपन, 30 प्लस और 40 वर्ष तक के आयु वर्ग में पुरुष और महिला के एकल, युगल और मिश्रित युगल श्रेणियों में होंगे।

बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन अपराह्न 4 बजे अधिवक्ता रामरंजन सिंह, बीएन क्लब के प्रबंधक सत्यम कुमार, बिहार पिकलबॉल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और वरीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर करेंगे। राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने इसकी जानकारी दी।
